चलो कहो हम किसी से कम नहीं
कभी कभी हँसी मुस्कान में खो जाता है पल कभी कभी गम और यादों में खो जाता है पल जिंदगी के हर मोड़ पर जीना सीखो हंसो हंसाओ खुशियाँ बांटों नई राह में न हो पुरानी ही सही चलते जाओ दिखादो इस दुनिया को की हम भी कुछ है दिखादो इस दुनिया को की अब वक्त अपने पास है हंसो मुस्काओ और अपनी मुश्किलें दूर भगाओ जितना हो सके उतना कुछ कर दिखाओ आख़िर जिंदगी एक खेल है जिसमे सुब कुछ का मेल है वक्त ने आख़िर हमे बंदी बनाया है वक्त को समेटना हमे तो इसी ने सिखाया है छोड़ दो सारी पुरानी बातें कट जाने दो ओ कटी रातें जिसने न जाने कितना हमे सताया था जिसने न जाने कितना रुलाया था अब उनसे हमे क्या लेना देना आख़िर बातें बीते की क्या सुनना जो छोड़ जाए हमे आधी राह में उनसे हमारी क्या लेना देना