Thinking of You...



ऐसा होते कभी सोचा भी नहीं कि तुम फिर आई

और मेरे मन की हलचल बदल गई


सोता तो सपने तुम्हारी ही आती है

अब कहने को मन करता है लेकिन न जानेशब्द नहीं है


तुम्हें कि तुमने मुझे सताया है

प्यार तुम भी करती थी ये न मुझे बताया है

Popular posts from this blog

Telugu Year Names

లోలోపల