सीखो


मुश्किलें तो ज़िन्दगी में आती जाती रहती है, डट कर जीना सीखो 
लाइफ अपने आप करवटें बदले, निडर होकर जीना सीखो 
दिल में अरमान कई है, हरेक मोड़ पर ख़ुशी से जीना सीखो 

क्योंकि 

बीते पल वापस नहीं आ जाते, उनका जिक्र करना सीखो 
आज का ये पल कल हमारा नहीं कहलाता, पल के राहों में चलना सीखो 
रिक्त पहेली है ज़िन्दगी, खुशियों से इसे पूरा करना सीखो 

[मेरी एक ख़ास दोस्त के लिए लिखा गया कविता है ये जिसे इसे मैं अंकित करता हूँ 
आपकी दोस्ती पाकर बेहद खुश हूँ मैं ]

Popular posts from this blog

Telugu Year Names

లోలోపల