तेलंगाणा में बारिश जारी
मण्डराते बादल फ़िर से नयी धुन सुनायी
काले काजल की लकीर बन आकाश में घूम आयी
टिप टिप की बरसात नयी उमंग ले आयी
सतरंगी के वर्णों से आसमान को सजायी
मौसम सुहाना सा बचपन की यादें साथ ले आयी
गडगडाहट गडगडाहट गडगडाहट
ग्रीष्म में ही सही सावन ले आयी
पल्लवों पर पानी के मोती पिरोयी
हवा की लहर में मन उछलायी
श्याम के पल में मेघा उभर आयी
बिजली की तलवार लेकर आसमान से धरती पर उतर आयी
गडगडाहट गडगडाहट गडगडाहट
काले काजल की लकीर बन आकाश में घूम आयी
टिप टिप की बरसात नयी उमंग ले आयी
सतरंगी के वर्णों से आसमान को सजायी
मौसम सुहाना सा बचपन की यादें साथ ले आयी
गडगडाहट गडगडाहट गडगडाहट
ग्रीष्म में ही सही सावन ले आयी
पल्लवों पर पानी के मोती पिरोयी
हवा की लहर में मन उछलायी
श्याम के पल में मेघा उभर आयी
बिजली की तलवार लेकर आसमान से धरती पर उतर आयी
गडगडाहट गडगडाहट गडगडाहट