तेरी यादों का माहोल

तुझे भूलना चाहूँ पर भी याद आती होतुम्हे देखना चाहूँ पर तुम क्यों घबराती होअरे मुझसे ऐसी क्या गलती हो गयी यारमुझे क्यों कर गयी तेरे प्यार का दीवाना
यादें तेरी सताती है मुझसे रहा नही जाता क्यों मुझको ऐसे बना दिया ये तो सिर्फ़ तेरा प्यार है या फिर कोई चाल जो मुझे फसा दे किसी अंतर्जाल में

घबराती हो तुम डराती हो तुम अपनी नोकीली आंखों से यों क्यों चुब चुब कर देखती हो ?
मुझसे रहा ना जा सकता ये क्या माया जाल है पर तुम्हे भूल न पाऊंगा मैं इस जिंदगी में

Popular Posts