मेरी दिलासा

Image Courtesy: iStock Photo
आ रही हो यादों में हमेशा मेरी
दिल दुखा कर तुम यों चली
वापस ले आना बहारा गुलशनों का
पिक मयूर भंवर और मृग का

अरमान नए उमंग नयी सितारों का खेल
देख हमें दांग रह जाए अनोखा है यह मेल
बरसों पहले अनजाने में हुयी एक हादसा
आजा अब और रूखे कैसे मेरी दिलासा 

Popular posts from this blog

Telugu Year Names

లోలోపల