तस्वीर
छोड़ कर गए नहीं हम कहीं
देखना था प्यार कितना है
बस अब देख लिया अब रहा नहीं गया
दौड़ के आगये हम देखो वापस उस प्यार के वास्ते
किनारा था पास में लेकिन नाव निकल पड़ी
कहे बिन हम जाते तो कहाँ तुम्हारी ही यादों में खोये खोये से
हर बार एक ही बात तुम्हारी मेरे कानों में गूँज उठती
"मुझे छोड़ कर ना जाना ओ हमसफ़र, एक न एक दिन जरूर आया करोगे मेरे यहाँ"
आज वो बात सच निकली और लो मैं चला आया वापस तेरे पास तेरे प्यार की ही नाव में
सोचता था यूंही कैसे गुजरे मेरे दिन तेरे बिन
सूरज उठता था चाँद ढलता था बस कटा एक दिन
आज तक किसीने तुम्हारी तरह मुझे घेरा नहीं
तेरे प्यार की कोई जादू जो तुमने चला दी
ढूँढता हुआ निकल पडा हूँ तेरे लिए तस्वीर एक मन के भीतर
देखना था प्यार कितना है
बस अब देख लिया अब रहा नहीं गया
दौड़ के आगये हम देखो वापस उस प्यार के वास्ते
किनारा था पास में लेकिन नाव निकल पड़ी
कहे बिन हम जाते तो कहाँ तुम्हारी ही यादों में खोये खोये से
हर बार एक ही बात तुम्हारी मेरे कानों में गूँज उठती
"मुझे छोड़ कर ना जाना ओ हमसफ़र, एक न एक दिन जरूर आया करोगे मेरे यहाँ"
आज वो बात सच निकली और लो मैं चला आया वापस तेरे पास तेरे प्यार की ही नाव में
सोचता था यूंही कैसे गुजरे मेरे दिन तेरे बिन
सूरज उठता था चाँद ढलता था बस कटा एक दिन
आज तक किसीने तुम्हारी तरह मुझे घेरा नहीं
तेरे प्यार की कोई जादू जो तुमने चला दी
ढूँढता हुआ निकल पडा हूँ तेरे लिए तस्वीर एक मन के भीतर